रुद्रपुर। प्रदेश में जुटाई जा रही नई खेल सुविधाओं की श्रृंखला में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश में पहले शॉटगन शूटिंग रेंज रुद्रपुर की 46वीं वाहिनी पीएसी में बनकर तैयार हो गई है जिसका बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने निरीक्षण किया है। खास बात है कि इस नवनिर्मित शूटिंग रेंज में 7 फरवरी से नेशनल गेम्स के इवेंट होने हैं जिसके लिए यह रेंज पूरी तरह से तैयार है।
नेशनल गेम की शॉटगन और स्कीट स्पर्धा के लिए रुद्रपुर की 46वीं वाहिनी पीएसी का चयन किया गया था और महज 40 दिनों के भीतर शॉटगन शूटिंग रेंज को तैयार कर लिया गया है आमतौर पर किसी भी शूटिंग रेंज को बनाने के लिए तीन से चार महीना का समय लगता है लेकिन नेशनल गेम्स को देखते हुए रुद्रपुर की 46वीं वाहिनी पीएसी में दिन-रात काम करने के बाद मैच 40 दिनों में शूटिंग गई तैयार कर ली गई है।
नई शॉटगन शूटिंग रेंज बनने के बाद इसके निरीक्षण के लिए रुद्रपुर पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने निरीक्षण के दौरान पाया कि इस शूटिंग रेंज में यूपीएस और जैनरेटर सेट की कमी है। इसके बाद खेल मंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए डीएम और विभागीय अधिकारियों को यूपीएस और जनरेटर सेट की स्वीकृति देकर शूटिंग रेंज में जल्द व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इसके पहले शायद उत्तराखंड में इस तरह का इवेंट पहले नहीं आयोजित हुआ है और बहुत शॉर्ट नोटिस पर जिस तरह हमने दिन-रात काम करके रिकॉर्ड 40 दिन के अंदर इस शूटिंग रेंज को तैयार किया है उसकी सराहना इवेंट के डीओसी ने भी की है। वहीं इंटरनेशनल और अर्जुन अवार्डी शूटर्स समेत खिलाड़ियों ने इस रेंज में अभ्यास बुधवार को ही शुरू कर दिया है।
मलखंब खिलाड़ियों से मंत्री का वादा, जीतोगे तो पदक पहनाने आऊंगी
बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने खटीमा और चकरपुर में मलखंब आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे उत्तराखंड के मलखंब खिलाड़ियों से कहा कि अगर वे मलखंब में अच्छा प्रदर्शन करके पदक जीतते है तो वें खुद उन्हें मेडल पहनाने के लिए आएंगी।