मैक्सवेल ने फिर खेली हैरतंगेज पारी भारत 5 विकेट से हारा

स्पोर्ट्स डेस्क। 5 मैच की T20 सीरीज के तीसरे मैच में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर हैरतंगेज पारी खेलकर आलराउंडर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने जीत दिला दी। 2 महीनो में दूसरी बार मैक्सवेल ने ताबड़ तोड़ अंदाज में शतक बनाकर अकेले दम पर जीत दिला दी और एक बार फिर बता दिया कि बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया दवाब को झेलने का माद्दा रखती है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की T20 सीरीज में खुद को जिंदा रखा है।

गुवाहाटी में खेले गए 5 T20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में खुद को जिंदा रखा है इस जीत के बाद अब सीरीज में 2-1 से भारत आगे हैं सीरीज के पहले दो T20 मैचों में हारने के बाद मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम के खिलाफ जादुई पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।

तिरुवनंतपुरम, विशाखापट्टनम और गुवाहाटी में तीन माचो के बाद सीरीज के बाकी दो मैच में होने हैं जिसमे जीत हासिल करके भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी तो वही ऑस्ट्रेलिया भी बाकी बचे दोनो मैचों को जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी यानी सीरीज के बाकी दो मैच भी रोमांच से भरपूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *