स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार से जिम्बाब्वे और भारत के बीच शुरू हुई पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले लो स्कोरिंग मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है इस जीत में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने मदानदे (29) मधावीरे (21) बेनेट(22) और मायर्स (23) की पारी की बदौलत भारत को 116 रनों टारगेट दिया। इस पारी में भारत की तरफ से स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए।
गेंदबाजों ने दिखाया दम लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को 115 रनों पर रोक दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही जबकि मिडिल ऑर्डर ने भी कोई खास कमाल नहीं किया जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और जिम्बाब्वे की अच्छी गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।