स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के बारबाडोस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2007 में T20 फॉर्मेट के पहले वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीता था।
बारबाडोस के किंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद विराट कोहली के शानदार 76 और अक्षर पटेल के 47 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्कराम जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डि काक, हेनरी क्लासन और डेविड मिलर ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 169 रन ही बना सकी।
मुश्किल में फांसी टीम को विराट और अक्षर की जोड़ी ने संभाला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर में मजबूत शुरुआत की लेकिन 4.3 ओवरों तक टीम के तीन बल्लेबाज 34 रनों के टीम स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाल और 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की जिसने टीम इंडिया को फ्रंट फुट पर ला खड़ा किया।
हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक समय मैच पर ऐसी पकड़ बनाई कि ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया मैच से काफी दूर रह गई है। उस समय क्रीज पर हेनरी क्लासन और क्विंटन डि कॉक थे जो 177 रनों के लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे जिन्हें हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने पवेलियन भेज कर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। जबकि दूसरी इनिंग की शुरुआत में ही टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर रिजा हेंड्रिक्स को आउट करके सधी हुई शुरुआत दी।