स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए ग्रुप 2 के सुपर 8 मैच में साउथ अफ्रीका में वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि दो बार की T20 वर्ल्ड कप चैंपियन मेजबान वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी टीम बनी है जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगुआ में खेले गए साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सुपरहिट के मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 135 रनों पर रोक दिया। बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका को 17 ओवरों में 123 रन का टारगेट मिला था। जिसे साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवर में चेज करके तीन विकेट से मैच जीत लिया।
साउथ अफ्रीका की जीत से वेस्टइंडीज के क्रिकेट समर्थकों में को निराश होना पड़ा क्योंकि T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर सुपर 8 में ही समाप्त हो गया। वहीं हर बार बड़े मंच पर चोकर्स साबित होने वाली साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है वह दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सुपरहिट के ग्रुप 2 की सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो टाइम साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड है जबकि वेस्टइंडीज और उस एलिमिनेट हो चुकी है।
वही ग्रुप एक में अभी भी लड़ाई बड़ी दिलचस्प है क्योंकि अभी की कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है जहां बांग्लादेश तो लगभग बाहर हो चुकी है जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में से कोई दो टीम में सेमीफाइनल में अभी भी पहुंच सकती है जिसका फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच और बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा।