स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए 15 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंच गई है भारतीय टीम दुबई से होते हुए न्यूयॉर्क पहुंची है। टीम के साथ टीम के कोच और सपोर्ट स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून को हो रही है जिसका फाइनल 29 जून को बाराबडोस के ब्रिजटाउन क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
भारत के मैच कब और किस टीम के साथ होंगे
इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 में दुनिया भर से 20 टीम में हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुपों A, B, C, और D में बांटा गया है। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान आयरलैंड कनाडा और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की टीम के साथ रखा गया है। भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के साथ अपना वार्म अप मैच खेलेगी जबकि 5 जून को आयरलैंड के साथ अपना पहला लीग मैच खेलकर वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 9 जून को क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। जबकि तीसरा मैच 12 जून को यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और 15 जून को कनाडा के साथ भारत अपना चौथा लीग मैच खेलेगा।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार 55 मैच खेलें जाएंगे। जो वेस्टइंडीज के 6 और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के 3 मैदानों पर होंगे। ग्रुप बी में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया नामीबिया स्कॉटलैंड और ओमान की टीम में है जबकि ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीम होगी वही ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीम को रखा गया है।
भारतीय टीम पर एक नजर
रोहित शर्मा (c), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। राहुल द्रविड़ (हेड कोच)