स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है और टीम के कोच गौतम गंभीर भी आज ग्वालियर पहुंचे हैं ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भारी सुरक्षा के बीच कोच गौतम गंभीर और उनके साथ पहुंचे तीन खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच होटल तक पहुंचाया गया। वहीं टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी पहले ही ग्वालियर पहुंच चुके हैं।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ संजू सैमसन वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर 6 अक्टूबर को होने वाले बांग्लादेश के साथ पहले T20 मैच के लिए ग्वालियर पहुंच गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और बांग्लादेश टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रही है। आपको बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन T20 मैच सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है जिसका पहला मैच ग्वालियर में होना है जबकि दूसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और तीसरा T20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।