देहरादून। सोमवार को पहली जौनसारी फिल्म “मैरै गांव की बाट” की स्टारकास्ट और फिल्म के निर्माता निर्देशक की टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने फिल्म का प्रोमो और पोस्टर लांच किया। इस फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है जबकि इसकी परिकल्पना के एस चौहान ने की है। मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्माता निर्देशक को और पूरी टीम को फिल्म के लिए बधाई दी है।
राज्य गठन के बाद पहली बार बनी एकमात्र जौनसारी फिल्म में जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत और रीति रिवाजों को दर्शाया गया है। अभिनेता अभिनव चौहान की क्षेत्रीय भाषा में बनी है दूसरी फिल्म है इससे पहले उन्होंने गढ़वाली फिल्म असगार में भी अभिनय किया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। राज्य सरकार लगातार क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को बनाने और उनका प्रचार प्रसार करने में सहयोग दे रही है।