चौथे T20 में सलामी जोड़ी ने दिखाया दम, जीत के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क। जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेली जा रही पांच T20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेटों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चौथे मैच में जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 53 गेंद में 93 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक लगाया।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए चौथे T20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जिंबॉब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर राजा ने 46 रनों की पारी खेली जबकि गेंदबाजी में भारत की तरफ से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर कहर बनकर उतरी। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 15.2 ओवरों में विकेटों से जीत दिला दी। अपनी 93 रनो की पारी में यशस्वी जयसवाल ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी अर्ध शतक जमाते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *