देहरादून। देश के बाकी राज्यों के साथ अब उत्तराखंड में भी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अब अपनी लीग की शुरुआत करने जा रहा है जिसकी शुरुआत 15 सितंबर को होगी। इस लीग में पुरुष और विमेंस दोनों प्रारूप होंगे। लीग में पुरुषों की 5 और महिलाओं की 3 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम का ड्राफ्ट 1 सितंबर को देहरादून के एक निजी होटल में होगा जिसमें पांच फ्रेंचाइजी मार्की खिलाड़ियों का चयन करेंगी।
15 से 28 सितंबर तक चलने वाली इसलिए के सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड का दावा है कि इस लीग के जरिए क्रिकेट प्रेमियों को प्रदेश में आईपीएल जैसा रोमांच देखने को मिलेगा। जिससे उत्तराखंड की प्रतिभा को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ताओ के सामने लाने और यहां की जीवन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।
लीग के उद्घाटन समारोह में पूर्व क्रिकेटर और पंजाबी गायक हार्डी संधू प्रस्तुति देंगे जबकि फाइनल मैच में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचेंगे। इस लीग के मेंस प्रारूप में विजेता टीम को 25 लाख रूपए और एक ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं महिला लीग में विजेता टीम को विजेता टीम को 7 लाख रूपए और एक ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 3 लाख रूपए की धनराशि दी जाएगी।
लीग में उत्तराखंड के 5 जिलों के नाम पर आधारित टाइटल की 5 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमे नैनीताल एसजी पाईपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्म्स की टीम रहेंगी। इन टीमों के लिए आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुनाल चंदेला, आर समर्थ और आदित्य तरे जैसे 5 मार्की खिलाड़ी भी लिए गए हैं जबकि 3 महिला टीमों के लिए एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी को मार्की खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।