हरिद्वार। हरिद्वार के सीआईएसएफ कैंपस परिसर में इस वर्ष पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में वर्ष 2023 में हुई संगठन की पूर्व बैठकों में उठाए गए सभी विषयों विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इस साल संगठन के आगामी कार्यक्रमों को रूपरेखा भी तैयार की गई।
संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता रूपचंद आजाद ने सभी पदाधिकारी के साथ सभी विषयों पर चर्चा करने के बाद आगामी संगठन के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए पूर्व की संगोष्ठी में संगठन द्वारा उठाए गए विषयों के निस्तारण और कार्यवाही को भी पदाधिकारियों के साथ साझा किया।
इस बैठक में संगठन अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद, सचिव राजीव शर्मा के साथ संगठन के सदस्य धर्मपाल सिंह, राजकुमार रवि, सुभाष कपूर, हरेंद्र पाल सिंह, राजेन्द्र बाबू पुष्कर, सोमदत्त, लक्ष्मण सिंह, उत्तम सिंह, जगत राम, राम सिंह, पहल सिंह, प्रेम सिंह, सुन्दर पाल, विरेन्द्र सिंह, मेन पाल, ओम प्रकाश, गिरीश प्रसाद, धन सिंह, अर्जुन सिंह, विक्रम सिंह, सतवीर सिंह, रणवीर सिंह, महावीर सिंह जी नए संगोष्ठी में हिस्सा लिया।