देहरादून। देहरादून के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में झाझरा मुख्य मार्ग पर खाली प्लॉट पर रखे सिलेंडर से देर रात हुए क्लोरिन गैस के रिसाव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने समय रहते आसपास के सभी मकानों को खाली कर दिया। पुलिस और राहत बचाव टीमों की मुस्तैदी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
मंगलवार की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच राजधानी देहरादून के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के झाझरा में एक खाली पड़े प्लॉट में रखे सिलेंडर अचानक लीक हो गए जिससे सिलेंडर से निकलने वाली क्लोरीन गैस आसपास के इलाकों में फैल गई जहां मकान में रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा और सभी मकानों को खाली कर दिया। इसके बाद खाली प्लॉट में रखें सभी सिलेंडर को खाली प्लॉट से हटाया गया। अच्छी खबर यह रही कि क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद राहत बचाव कार्य करने पहुंची टीमों की मुस्तादी के चलते किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।