उत्तरकाशी। नए साल के मौके पर उत्तराखंड के लगभग सभी पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक जश्न मनाने पहुंचे हैं। उत्तरकाशी के केदरकांठा, हर्षिल, सांकरी और दयारा में अच्छी बर्फबारी के कारण पर्यटकों में बड़ी संख्या में यहां का रुख किया है जिससे ये सभी पर्यटक स्थल “न्यू ईयर डेस्टिनेशन” के रूप में विकसित हुए हैं और 31 दिसंबर तक इन पर्यटक स्थलों पर 3 हज़ार से ज्यादा पर्यटक नए साल का जश्न मनाने गए हैं।
नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों से उत्तरकाशी और आसपास के होटल और रेस्टोरेंट ढाबा संचालकों को भी अच्छा व्यापार हुआ है जिसके लिए स्थानीय होटल व ढाबा संचालकों तथा पर्यटन व्यवसायियों के द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियों की गई थीं। वहीं दयारा बुग्याल क्षेत्र में गोई, भरनाला की कैम्पिंग साईट्स के अलावा इसके आधार शिविर में स्थित रैथल एवं बार्सू आदि गांवों में भी पर्यटकों की काफी चहल-पहल बनी हुई है।
हर्षिल कस्बे में आकर्षक सजावट करने के साथ ही नये साल के जश्न के लिए खास तैयारियां की गई हैं। हर्षिल क्षेत्र में बगोरी, धराली आदि गांवों में स्थित होटल व होम-स्टे भी पर्यटकों से पैक हैं। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन के द्वारा भी नव वर्ष पर पर्यटकों की बढती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे जिसके लिए पर्यटकों की भीड़-भाड़ वाले केदारकांठा, हर्षिल, दयारा क्षेत्र में एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के त्वरित कार्रवाई दस्ते के जवानों की टीमें लगाई गई थीं।
वहीं सेटेलाइट फोन, वाकी-टॉकी, स्नोचेन, सर्चलाईट सहित अन्य आवश्यक साजो-सामान से लैस इन टीमों को हिमाच्छादित इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के भी विशेष प्रबंध किए गए थे और बर्फबारी के चलते आपात स्थिति में जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा हर्षिल क्षेत्र में स्नोकटर व ब्लोअर मशीन को भी निरंतर तैयार रखे जाने के निर्देश दिए गए थे।