तीन दिन में दो घटनाओं ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, कांग्रेस ने दी सरकार को नसीहत

देहरादून। तीन दिनों के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं के आभाव की दो हृदय विदारक घटनाएं सामने आने के बाद धामी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। गुरुवार को कांग्रेस ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश भर में जगह-जगह जाकर कार्यक्रमों में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं का बखान करते हैं लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा रामभरोंसे चल रही है।

दरअसल दो दिन पहले टिहरी के प्रतापनगर में चौंड लंबगांव सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक महिला देर रात दर्द की शिकायत के बाद ईलाज के लिए सीएचसी सेंटर पहुंची थी। लेकिन घंटे तक दर्द से कराहने के बाद भी महिला को इलाज नहीं मिल पाया था हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर आर राजेश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे लेकिन सीएचसी के वायरल इस वीडियो ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी।

वही दूसरा मामला बुधवार को सामने आया जब उत्तरकाशी के मोरी से एक गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने के लिए 6 लोग अपने निजी वाहन से देहरादून आ रहे थे जिनका वहां यमुनोत्री हाईवे पर नैनबाग के पास खाई में जा गिरा। इस हादसे में गर्भवती महिला समय सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि सरकारी तंत्र और बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं ने उसे नन्ही जान को भी दुनिया में आने का मौका नहीं दिया जो शायद इतनी दर्दनाक मौत का हकदार बिल्कुल भी नहीं था।

एक के बाद एक तीन दिनों के भीतर दो अलग-अलग जगह पर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के कारण सामने आने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने धामी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री हैं जो प्रदेश भर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का बखान कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की जनता लचर स्वास्थ्य सेवा का दर्द झेल रही है। उन्होंने कहा कि टिहरी की घटना काफी शर्मनाक है जहां सरकार लखताओं के बाद भी मातृशक्ति के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन का इंतजाम नहीं कर पाई है इस कारण एक महिला को देहरादून लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसे महिला समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है।

यही नहीं गरिमा मेहरा दसौनी ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ महिलाओं को सरकार की बेरुखी झेलनी पड़ रही है उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज में उत्तराखंड आज हिमालय राज्यों में सबसे ज्यादा महिला अपराध करने वाला राज्य बन गया है। मुख्य प्रवक्ता ने राज्य सरकार को नसीहत भी दी है कि सरकार अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में ध्यान देगी तो बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *