रामनगर/देहरादून। उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है शनिवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति मुकुल कुमार सती ने रामनगर में 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है इस साल उत्तराखंड में दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 90.77% और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 83.30% रहा वहीं इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है।
हाई स्कूल की परीक्षा में कमल सिंह चौहान विवेकानंद मंडल शेर बागेश्वर एवं जतिन जोशी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल मैं हाईस्कूल परीक्षा में 496 अंक प्राप्त कर 99.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जबकि इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस साल कल 2 लाख 33 हजार छात्र/छात्राओं में से 2 लाख 16 हजार छात्र/छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी जिनमें से 1 लाख 9 हजार हाई स्कूल और 1 लाख 7 हजार इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल थे जिनमें से 93.25 छात्राएं और 88.20 छात्रों ने परीक्षा पास की है यानी इस बार भी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्राओं का दबदबा रहा है।