स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु में आज चल रहे महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों पर जमकर धन बरसा है। डबल्यूपीएल की फ्रेंचाइजिस ने उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों पर अपना लगाया है जबकि पहले से ही डबल्यूपीएल में RCB का हिस्सा रहीं एकता बिष्ट को भी RCB ने रिटेन किया है ।
बेंगलुरु में चल रहे महिला प्रीमियर लीग के आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने उत्तराखंड की खिलाड़ी प्रेमा रावत ने दिल खोल कर पैसा खर्च किया। उन्हें आरसीबी ने एक करोड़ 20 लाख का प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया उनके अलावा राघवी बिष्ट को भी आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपए पर खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल की टीम ने नंदिनी कश्यप को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा। यानी इस महिला प्रीमियर लीग 2025 के एक्शन में उत्तराखंड की तीन खिलाड़ियों को खरीदा गया। जबकि आरसीबी ने उत्तराखंड की खिलाड़ी एकता बिष्ट को 60 लाख रुपए में पहले ही रिटेन कर लिया है।