26 जनवरी को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फराएगा उत्तराखंड पुलिस का जवान, डीजीपी ने किया फ्लैग ऑफ

देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस से दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को फतह करने के लिए एसडीआरएफ में तैनात आरक्षी राजेंद्र नाथ को डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर फ्लैग ऑफ सेरेमनी में शामिल आईजी एसडीआरएफ रिद्धिमा अग्रवाल ने भी आरक्षी राजेंद्र नाथ को शुभकामना दी।

आरक्षी राजेंद्र नाथ इससे पहले भी कई चोटियों पर फतह हासिल कर चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों में आरक्षी राजेंद्र नाथ ने चंद्रभागा-13 (6264 मीटर), डीकेडी-2 (5670 मीटर), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर), माउंट गंगोत्री प्रथम (6672 मीटर), माउंट श्रीकांत (6133 मीटर), माउंट बुलजूरी (5922 मीटर), माउंट बदरपुर (5500 मीटर), यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रश (5642 मीटर) और अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी माउंट किलिमंजारो 5895 मीटर का भी सफलतापूर्वक आरोहण किया है।

आपको बता दें कि एसडीआरएफ के प्रत्येक सदस्य को क्याकिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग और पर्वतारोहण जैसे खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इन्हीं खेलों में प्रतिभाग करने के बाद एसडीआरएफ इस काबिल होते हैं कि एसडीआरएफ द्वारा सतोपंथ, भागीरथी, त्रिशूल और एवरेस्ट चोटियों का सफल आरोहण किया गया है, जबकि इस अभियान से प्राप्त कौशल से ही ग्लेशियरों और ट्रेकों में फंसे देश-विदेश के अनेक पर्वतारोहियों, ट्रैकरो और पर्यटकों को एसडीआरएफ सफल रेस्क्यू कर पाती है। जिसके लिए देश के साथ-साथ विदेशी नागरिकों, पर्वतारोहियों और कोरिया और अमेरिका जैसे देशों के दूतावास भी एसडीआरएफ की प्रशासन प्रशंसा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *