स्पोर्ट्स डेस्क। 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है दरअसल पहले दो टेस्ट मैच से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके लिए उन्होंने अपने निजी कारणों को वजह बताया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है साथ ही यह भी बताया कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी।
आपको बता दें कि 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। जिसका पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दी कि वह शुरुआत के दो टेस्ट मैच निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
विराट कोहली के फैसले के बाद बीसीसीआई ने शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए नए नाम पर विचार करना शुरू कर दिया है जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा साथ ही बीसीसीआई ने क्रिकेट फैंस से अपील की है कि विराट कोहली की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बेवजह की टिप्पणी करने से बचें और आने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को सपोर्ट करें।