स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार का दिन टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी ऐतिहासिक दिन रहा। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एनआरएमए इंश्योरेंस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया। क्रिकेट के शुरुआती दौर में सबसे बेहतरीन टीम माने जाने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार जीत है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गजों के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट सितारों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है और टीम को शुभकामनाएं भी दीं हैं।
जब से विश्व क्रिकेट की शुरुआत हुई है तभी से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम हमेशा शीर्ष पर रही है। यही नहीं वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद शुरुआत के दो विश्व कप जीतकर वेस्टइंडीज टीम ने बताया की बादशाहत क्या होती है। कर्टनी वाल्श जैसे घातक गेंदबाज और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खुद को साबित किया था यही नहीं लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने से टीम एक कदम रह गई थी जब 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था और वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा किया था।
वही टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में बड़ी-बड़ी टीमों को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर घुटने टेकने पर मजबूर करने वाली वेस्टइंडीज टीम के लिए साल 2023 किसी बुरे सपने से काम नहीं रहा क्योंकि आईसीसी के लगभग सभी टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस साल वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई।
दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने कहना शुरू कर दिया था कि वेस्टइंडीयन क्रिकेट दम तोड़ रहा है लेकिन साल 2024 की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए बूस्टर का काम जरूर करेगी। क्योंकि इस टीम ने जो कारनामा करके दिखाया है उसे मौजूदा समय की बेहतरीन क्रिकेट टीम में भी नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद किसी ने सोचा भी नहीं था कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऐसा कम बैक करेगी की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर सीरीज बराबर होगी। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने यह कारनामा कर दिखाया।
इस शानदार जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया लेकिन सबसे ज्यादा योगदान टीम के तेज गेंदबाज समर जोसेफ का रहा जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी हालांकि इस बेहतरीन टेस्ट मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 216 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और टीम के ओपनर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 91 रन बनाए और अंत तक नॉट आउट रहे हालांकि वेस्टइंडीज टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम के बाकी बल्लेबाजों को आउट करके आठ रन से मुकाबला जीत लिया और 27 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हारने का कारनामा किया।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जिस समय यह कारनामा किया उसे समय वेस्टइंडीज क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज लीजेंड ब्रायन लारा कमेंट्री कर रहे थे जिनके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी कमेंट्री बॉक्स में थे जैसे ही ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा ब्रायन लारा ने खड़े होकर एडम गिलक्रिस्ट को गले लगा लिया। इस दौरान ब्रायन लारा की आंखों से आंसू भी देखे जा सकते थे। इस पल के लिए ब्रायन लारा काफी भावुक भी हुए।
Eager to boost your digital security with ease? Our freelance services provide you protected! From strengthening your website against bots to simplifying file sharing, we’ve got straightforward solutions for everyone. https://array.surge.sh