हरिद्वार। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की भगवान राम को मांसाहारी बताने वाली टिप्पणी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने सभी विपक्षी दलों से अपील की है कि वह अगर अपनी पार्टी का वजूद किसी लायक रखना चाहते हैं तो भगवान राम पर बेतुकी टिप्पणी ना करें। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें भी राम मंदिर का निमंत्रण मिला है जहां वह आचार्य बालकृष्ण के साथ जाने वाले हैं साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है की जिन्हें भी राम मंदिर का निमंत्रण मिले वह अयोध्या जरूर जाएं।
आपको बता दें कि शरद पवार खेमे से एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि भगवान राम मांसाहारी थे हालांकि काफी आलोचना और हंगामा के बाद उन्होंने अपने इस बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी और अपनी गलती भी मानी है।
वहीं गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी नेता कि इस टिप्पणी पर उन्हें नसीहत दी है की मर्यादा पुरुषोत्तम राम देशवासियों की भावना का प्रतीक है इसीलिए विपक्ष के किसी भी नेता को उन पर किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पणी करने से बचना चाहिए।